पुतिन के दिल्ली दौरे से फाइव-स्टार होटलों की चांदी, न्यूनतम किराया ₹85 हजार के पार
नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे ने दिल्ली के फाइव-स्टार होटलों की चांदी कर दी है। इस हफ्ते लुटियंस दिल्ली में किसी भी फाइव-स्टार होटल में कमरे की तलाश करें, तो कम से कम ₹85,000 प्रति रात खर्च करने होंगे। बेहतर कमरे का किराया ₹1.3 लाख तक पहुंच गया है।
क्यों बढ़े होटल रेट?
पुतिन के साथ बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल आ रहा है।
नवंबर से उत्तर भारत में टूरिस्ट सीजन शुरू है।
इसी दौरान दिल्ली में कई बड़े आयोजन हो रहे हैं, जैसे:
भारत मंडपम में टैक्सेशन मीट
यशोभूमि में पेपर एक्सपो
यूनेस्को की मीटिंग
शादियों का सीजन भी चल रहा है।
इन सब वजहों से इस वीकेंड फाइव-स्टार होटलों के सामान्य कमरे का किराया ₹85,000 से लेकर ₹1.3 लाख तक पहुंच गया है।
पुतिन कहां ठहरेंगे?
रूसी राष्ट्रपति आईटीसी मौर्य के 4,700 वर्ग फुट वाले 'ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट' में ठ...









