हैदराबाद मेट्रो का ऐतिहासिक निर्णय सुरक्षा विभाग में पहली बार शामिल किए गए 20 ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मी
हैदराबाद। देश के शहरी परिवहन इतिहास में पहली बार हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) ने अपने सुरक्षा विभाग में 20 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को नियुक्त कर नई मिसाल पेश की है। सामाजिक समावेशन और यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया यह कदम व्यापक सराहना बटोर रहा है। सभी नए सुरक्षाकर्मियों ने आवश्यक ट्रेनिंग पूरी कर सोमवार से अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है।
महिला यात्रियों की सुरक्षा पर खास फोकसहैदराबाद मेट्रो में प्रतिदिन करीब 5 लाख लोग सफर करते हैं, जिनमें लगभग 30 प्रतिशत संख्या महिला यात्रियों की है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति को बेहद प्रभावी पहल माना जा रहा है। एचएमआरएल का कहना है कि इससे न केवल सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि स्टेशन और ट्रेन में यात्रियों को अधिक सहज और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।...






